Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Tere Mere Milan Ki Yeh Raina Hindi Lyrics

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सूनी बैयाँ सजेगी सजना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सूनी बैयाँ सजेगी सजना
जैसे खेले चन्दा बादल में
खेलेगा वो तेरे आँचल में
चंदनिया गुनगुनाएगी, चंदनिया गुनगुनाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवां भर दूँगी तेरा मन
नई अदा से सताएगी, नई अदा से सताएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
=============================
Movie : Abhimaan (1973)
Music : Sachin Dev Burman
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Singer : Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment