Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Meri Dosti Mera Pyaar lyrics in Hindi

कोई जब राह न पाए
मेरे संग आए
के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
कोई जब राह न पाए
मेरे संग आए
के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
जीवन का यही है दस्तूर
प्यार बिना अकेला मजबूर
दोस्ती को माने तो सब दुख दूर
कोई काहे ठोकर खाए
मेरे संग आए
के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
दोनो के हैं, रूप हज़ार
पर मेरी सुने जो संसार
दोस्ती है भाई, तो बहना है प्यार
कोई मत चैन चुराए
मेरे संग आए
के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
प्यार का है, प्यार ही नाम
कहीं मीरा, कहीं घनश्याम
दोस्ती का यारो नहीं कोई दाम
दोस्ती का यारो नहीं कोई दाम
कोइ कहीं दूर ना जाए
मेरे संग आए
के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
मेरी दोस्ती मेरा प्यार

=======================

Movie : Dosti (1964)
Music Director : Laxmikant Pyarelal
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Singer : Mohammad Rafi
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment