Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Teri Bindiya Re lyrics in Hindi

तेरी बिंदिया रे आय हाय
तेरी बिंदिया रे
तेरी बिंदिया रे आय हाय
तेरी बिंदिया रे
सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
रे आय हाय
तेरी बिंदिया रे
तेरे माथे लगे हैं यूँ
जैसे चंदा तारा
जिया में चमके कभी कभी तो
जैसे कोई अंगारा
तेरे माथे लगे हैं यूँ
सजन निंदिया
सजन निंदिया ले लेगी
ले लेगी ले लेगी
मेरी बिंदिया
रे आय हाय
तेरा झुमका रे
आय हाय
तेरा झुमका रे
चैन लेने ना देगा
सजन तुमका रे आय हाय
मेरा झुमका रे
मेरा गहना बलम तू
तोसे सज के डोलूं
भटकते हैं तेरे ही नैना
मैं तो कुछ ना बोलूं
मेरा गहना बलम तू
तो फिर ये क्या बोले है
बोले है बोले है
तेरा कंगना
रे आय हाय
मेरा कंगना रे
बोले रे अब तो छूटे ना
तेरा अंगना
रे आय हाय
तेरा कंगना रे
तू आयी है सजनिया
जब से मेरी बन के
ठुमक ठुमक चले है जब तू
मेरी नस नस खनके
तू आयी है सजनिया
सजन अब तो
सजन अब तो छूटे ना
छूटे ना छूटे ना
तेरा अंगना
रे आय हाय तेरा कंगना रे
सजन अब तो छूटे ना तेरा अंगना
रे आय हाय
तेरा अंगना रे
=====================================
Movie : Abhimaan (1973)
Music Director : Sachin Dev Burman
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Singer : Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment