Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si Lyrics in Hindi

इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
दिल ही दिल मे चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
दिल ही दिल मे चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
ढुँधलातीहुवी बलखाती हुवी
सावन की सुनी रातो मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी बेह्की बहकी
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी बेह्की बहकी
मचलि मचलि घर से निकली
पगली सी काली रात मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो यह कोई बात है
इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
तन भीगा है सर गीला है
उसका कोई पेच भी ढीला है
तन भीगा है सर गीला है
उसका कोई पेच भी ढीला है
तन ती झुकती चलती रुकती
निकली अंधेरी रात मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो यह कोई बात है
इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment