Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar Lyrics in Hindi

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो, ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फकीर है
फिर भी यारो दिल के हम अमीर है
मिटे जो प्यार के लिये वो जिंदगी
जले बहार के लिये वो जिंदगी
किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार, जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से, दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हम ही से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार, जीना इसी का नाम है

========================================

Movie : Anari (1959)
Singer : Mukesh
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment