![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhd7y8RghQ5j-7_NGiUmfKmNiT5jHoYXXqA8HdN0eFpwsR82gbtP9pOj-qErxuKe1VLqc0HRqZyuu9gXi7WCEEtnBxELKSMiM3dXRtroWnJ1YlI78EIylHdnW5h-YEUkZ-q01dVCBAg8yA/s1600/Anari.jpg)
किसी का दर्द मिल सके तो, ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फकीर है
फिर भी यारो दिल के हम अमीर है
मिटे जो प्यार के लिये वो जिंदगी
जले बहार के लिये वो जिंदगी
किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार, जीना इसी का नाम है
फिर भी यारो दिल के हम अमीर है
मिटे जो प्यार के लिये वो जिंदगी
जले बहार के लिये वो जिंदगी
किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार, जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से, दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हम ही से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार, जीना इसी का नाम है
ज़िंदा है हम ही से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार, जीना इसी का नाम है
========================================
Movie : Anari (1959)
Singer : Mukesh
0 comments:
Post a Comment