Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Mere Mehboob Qayamat Hogi Lyrics in Hindi

मेरे महबूब
क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी
गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो
गिला करती है
तेरे दिल को भी सनम
तुझसे शिकायत होगी
मेरे महबूब
तेरी गली में
आता सनम
नग़मा वफा का
गाता सनम
तुझसे सुना ना
जाता सनम
फिर आज इधर
आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज
ये वहशत होगी
आज रुसवा
तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब
मेरी तरह तू आहे भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम
ढाये है सितम
तो ये तू भूल न जाना
के न तुझपे
भी इनायत होगी
आज रुसवा
तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब
क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी
गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो
गिला करती है
तेरे दिल को भी सनम
तुझसे शिकायत होगी
मेरे महबूब
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment