Gaane Ke Bol

गानों का मजा तो अपनी भाषा में ही है !

Chhookar mere man ko kiya tune kya ishara Lyrics in Hindi

छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा 
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा 
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा 

तू जो कहे जीवन भर, तेरे लिये मैं गाऊँ, 
तेरे लिये मैँ गाऊँ, 
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ, 
लिखता चला जाऊँ, 
मेरे गीतों में, तुझे ढूँढे जग सारा 
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा 

आजा तेरा आँचल ये, प्यार से मैं भर दूँ, 
प्यार से मैं भर दूँ, खुशियाँ जहाँ भर की, तुझको नज़र कर दूँ, 
तुझको नज़र कर दूँ, तू ही मेरा जीवन, तू ही जीने का सहारा 
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
SHARE

Milan Tomic

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment